मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान पर्दे पर अपने किरदारों को वास्तविक दिखाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म 'पीके' के लिए भी कुछ ऐसा ही किया।
आमिर ने इसके लिए एक दिन में 50 से 60 पान खाए। आमिर ने बताया, "मुझे पान खाने की आदत नहीं है, लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार के लिए मैंने 50 से 60 पान खाए। आमिर कहते हैं, "हम सेट पर एक पान वाला रखा करते थे।"
फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त भी हैं। आमिर ने फिल्म के बारे में कहा, "राजकुमार की अन्य फिल्मों की तरह इसमें भी एक जबर्दस्त संदेश होगा। यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल भूमिका है।"
"मैं इस फिल्म में अपने किरदार की वजह से मुश्किल से सो पाया।"
उन्होंने कहा, ""मैं ज्यादा नहीं बता सकता, क्योंकि फिल्म की कहानी खुलकर सामने आ जाएगी।"
Friday, October 24, 2014 20:23 IST