बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्मी सितारे कोई भगवान नहीं, बल्कि आम इंसान ही होते हैं। हमें मानवीयता की दरकार होती है।
72 वर्षीया अमिताभ ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग पर फिल्मी हस्तियों के साथ होने वाले देवी-देवताओं जैसे बर्ताव के बारे में लिखा। उन्होंने इस बारे में सोचा कि ऐसा क्यों होता है? लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला।
बिग बी ने लिखा है सितारों को देवता जैसा माना जाना, उन्हें असहज बनाता है। उन्होंने लिखा, सितारों का अस्तित्व भी आम इंसानों जैसा ही होता है। हम भी इंसान हैं, देवता नहीं। अमिताभ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शमिताभ' की शूटिंग पूरी की है और फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म "दो" की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Saturday, October 25, 2014 14:17 IST