दीवाली के दिन रिलीज हुए फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ब्लॉकबस्टर शुरुआत कर दी है। फिल्म निर्देशक फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयरशुक्रवार को प्रदर्शित हुई। फिल्म ने पहले ही दिन 44.97 करोड़ कमा कर एक नए रिकॉर्ड की स्थापना कर दी है।
फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, "हैप्पी न्यू ईयर' ने शुरुआती दिन में कमाए 44.97 करोड़। हिंदी में 42.62 करोड़, तेलगु में 1.43 करोड़ और तमिल में 92 लाख।"
अभिनेता शाहरुख खान के फिल्म प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्म को मनोरंजन मसाला और ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद और विवान शाह ने काम किया है। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म ने प्रदर्शन के साथ शानदार शुरुआत की है।
मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने कहा, "फिल्म की शुरुआत शानदार हुई है। पहले सप्ताहांत में फिल्म शानदार कमाई करेगी, क्योंकि यह छुट्टी वाले दिनों में प्रदर्शित हुई है। देखना है कि सोमवार के बाद फिल्म इस रफ्तार को कायम रख पाती है या नहीं।`
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी न्यू ईयर' मजेदार है, मुझे पसंद आई। दुबई में फिल्म का प्रीमियर और पार्टी शानदार थी।"
व्यापार विश्लेषक कोमल नहाटा ने कहा कि फिल्म निश्चित रूप से बढ़िया कमाई करेगी। उन्होंने कहा, "फिल्म ने पूरे देश में शानदार शुरुआत की है। यह सबसे बढ़िया शुरुआत वाली फिल्मों में से एक है।`
'हैप्पी न्यूर ईयर' ने की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन कमाए 45 करोड़
Saturday, October 25, 2014 16:03 IST
