आमिर खान 'सत्यमेव जयते' के दौरान जब किसी भी मुद्दे को उठाते हैं, साफ़ तौर पर उन्हें उस मुद्दे के साथ जुड़ा हुआ महसूस किया जा सकता है। ऐसा ही हाल ही में भी हुआ जब सत्यमेव जयते' के सबसे आधुनिक लाइव चैट शो 'मुमकिन है' के दौरान वह रो पड़े।
एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित होने वाले शो के दौरान आमिर काफी भावुक हो गए और रो पड़े। इस बार के एपिसोड में टीबी को मुद्दा बनाने वाले आमिर ने कहा कि 'सत्यमेव जयते' के लिए काम करते हुए वह भावनात्मक तौर पर टूट गए हैं।
आमिर ने बताया, "मैं जहां भी जाता हूं लोग मुझसे कहते हैं कि मैं यह शो कभी भी बंद न करूं, लेकिन मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं शो के दौरान ऐसे लोगों से मिला हूं, जिनसे मिलने के बाद मैं भावनात्मक तौर पर टूट गया हूं। प्लीज मुझे संभलने के लिए वक्त दें।"
आमिर ने बताया कि शो के लिए अलग-अलग विषयों पर रिसर्च करने के दौरान वह कई बार ऐसे लोगों से मिले जिनके बारे में सोच कर ही उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लाइव शो 'मुमकिन है' के दौरान रोते हुए आमिर ने कहा कि वह इमोशनली टूट चुके हैं और उन्हें संभलने के लिए कुछ वक्त चाहिए। वह और उनकी टीम कुछ अंतराल के बाद वापस जरूर आएंगे और यह शो कभी बंद नहीं होगा। यह कहते वक्त आमिर रो पड़े और शो के एंकर सहित कई लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
शो के दौरान आमिर ने लोगों की प्रतिक्रिया भी जानी। शो को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए आमिर ने कहा, "मैं जब भी कहीं जाता हूं लोग मुझे शो के लिए बधाई देते हैं। लोग मुझसे कहते हैं कि प्लीज आप शो बंद मत करना। मेरा यकीन मानिए मैं इस शो को बंद नहीं होने दूंगा, लेकिन मुझे और मेरी टीम को कुछ वक्त दीजिए।"