लगता है कि अनुष्का शर्मा को अभिनय के बाद फिल्म निर्माण में भी रूचि हो गई है। जहाँ उन्होंने हाल ही में फिल्म 'एनएच 10' से एक निर्माता के तौर पर शुरुआत की है, वहीं वह इसके बाद फिर से फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं।
इस फिल्म का निर्माण और अभिनय दोनों कर रही अनुष्का ने अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा भी कर दी है। वहीं उनकी अगली फिल्म का निर्देशन भी 'एनएच 10' के निर्देशक ही करेंगे।
चर्चा है कि अनुष्का की पहली फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर सुदीप शर्मा इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे। हालांकि फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि खुद अनुष्का फिल्म में अभिनय कर सकती हैं।
Tuesday, October 28, 2014 15:17 IST