खबर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी और अभिनेता उदय चोपड़ा के बीच फिर कुछ पक रहा है। उदय को हालांकि, हैरानी है कि मीडिया की नजर में वह अभी तक इतने प्रासंगिक हैं कि वह उनके बारे में लिखे।
उदय ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "लोग मेरे बारे में बहुत ऊटपटांग चीजें लिखते हैं। जिन्हें पढ़कर मैं सोचने को विवश हो जाता हूं कि वे अब भी सोचते हैं कि मैं प्रासंगिक हूं, भले ही मैं नहीं हूं।"
उदय बड़े पर्दे पर आखिरी बार 'धूम 3' फिल्म में नजर आए थे। वह फिलहाल घरेलू फिल्म बैनर यश राज फिल्म्स की अंतर्राष्ट्रीय इकाई के प्रमुख हैं।
उदय अपनी नजर में अप्रासंगिक?
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST


