अभिनेता अली फजल अपनी आगामी फिल्म 'खामोशियां' के दूसरे और अंतिम शेड्यूल की शूटिंग कश्मीर में होने को लेकर बेहद उत्साहित थे लेकिन वहां आई भयावह बाढ़ की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
जम्मू एवं कश्मीर में सितंबर में आई बाढ़ पिछले 50 वर्षों में आई अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ रही है। इसे देखते हुए 'खामोशियां' की टीम को शूटिंग किसी अन्य जगह करने का निर्णय लेना पड़ा।
अली के पिता ने अपनी पढ़ाई श्रीनगर में की थी, इसलिए अली कश्मीर में शूटिंग करने के इच्छुक थे। उन्होंने अपने पिता से इस खूबसूरत जगह के बारे में कई कहानियां सुनी थीं।
अली ने एक बयान में कहा, "मैं कश्मीर में शूटिंग करने को लेकर उत्साहित था और इसकी खूबसूरती से मोहित हो गया था। मेरे लिए यह एक सीखने वाला अनुभव होता। मैंने अपने माता-पिता को इसके बारे में बड़े चाव से बातें करते सुना है। लेकिन अब मैं बस यह उम्मीद करता हूं कि वहां जो नुकसान हुआ है, वो जल्द ठीक हो जाए।"
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST