गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा को लगता है कि वह एक कलाकार होने के नाते फिल्में चुनते समय चूजी हो सकती हैं, क्योंकि वह ऐसा करने के काबिल हैं।
31 वर्षीया मोनिका को फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'फायरफ्लाइस' की रिलीज का इंतजार है।
वह 'धोबी घाट' (2010) फिल्म में अपनी पहली मुख्य नायिका की भूमिका में नजर आई थीं। उसके बाद से उनकी बस एक फिल्म 'डेविड' रिलीज हुई है।
यह पूछे जाने पर कि आप रुपहले पर्दे पर बहुत ज्यादा नहीं दिख रही हैं, मोनिका ने कहा, "मेरी नजर में फिल्में न करना कोई बुरी चीज नहीं है।"
चूजी होने के काबिल हूं: मोनिका
Thursday, October 30, 2014 18:11 IST


