Bollywood News


​चूजी होने के काबिल हूं: मोनिका

​चूजी होने के काबिल हूं: मोनिका
​गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा को लगता है कि वह एक कलाकार होने के नाते फिल्में चुनते समय चूजी हो सकती हैं, क्योंकि वह ऐसा करने के काबिल हैं।​

​ 31 वर्षीया मोनिका को फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'फायरफ्लाइस' की रिलीज का इंतजार है।​​

​ वह 'धोबी घाट' (2010) फिल्म में अपनी पहली मुख्य नायिका की भूमिका में नजर आई थीं। उसके बाद से उनकी बस एक फिल्म 'डेविड' रिलीज हुई है।​​

​ यह पूछे जाने पर कि आप रुपहले पर्दे पर बहुत ज्यादा नहीं दिख रही हैं, मोनिका ने कहा, "मेरी नजर में फिल्में न करना कोई बुरी चीज नहीं है।"

End of content

No more pages to load