Bollywood News


हुड पहन कर 'किल दिल' का प्रोमोशन करेंगे रणवीर

हुड पहन कर 'किल दिल' का प्रोमोशन करेंगे रणवीर
रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए गंजे हो गए हैं, लेकिन अब उनके लिए बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह बाहर निकलना ज्यादातर नजरअंदाज ही कर रहे हैं। वह अब हुड या कैप पहन कर अपने इस लुक को छुपाएंगे।

लेकिन ऐसे में उनके सामने समस्या है उनकी फिल्म 'किल दिल' के प्रोमोशन की, जिसकी शुरुआती इवेंट वह छोड़ चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के अभिनेता के लुक को छुपा कर रखने के लिए ही जाने जाते हैं। लेकिन अब 'किल दिल' के निर्माताओं और संजय लीला भंसाली ने मिलकर इसका हल निकाल लिया है।

​एक सूत्र के अनुसार, "रणवीर सिंह फिल्म 'किल दिल' के प्रोमोशन को लेकर काफी परेशानी में थे, क्योंकि वह अपना लुक सभी के सामने नहीं लाना चाहते थे। यहाँ तक कि वह शूटिंग के समय भी लुक का खुलासा होने के डर से शूटिंग लोकेशन पर ही रहते थे। लेकिन अब भंसाली ने उन्हें उनकी दूसरी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए अनुमति दे दी है। अब वह एक दो दिनों में अपने सह-कलाकारों के साथ प्रोमोशन में शामिल हो जाएंगे।"​

​ ​वहींं एक और सूत्र के अनुसार, "'किल'दिल' के प्रोडक्शन हाउस ने भंसाली से इस बारे में बात की थी, कि वह बिना उसके लुक के खुलासा किये उन्हें प्रोमोशन में शामिल करेंगे। शुरू में तो उन्होंने सुझाव दिया कि वह विग पहन लेंगे, लेकिन वह उनपर बेहद फनी लगेगी इसके चलते यह विचार त्याग दिया गया। इसके बजाय यह निर्णय लिया गया कि वह कैप या हुड पहन लेंगे। अब वह अपने सारे प्रोमोशन उस वक़्त करेंगे, जब वह बाजीराव मस्तानी के लिए शूटिंग नहीं कर रहे होंगे। ताकि बाजीराव का कार्यक्रम प्रभावित ना हो सके।"

End of content

No more pages to load