Bollywood News


ममता से मिल जोश से भर उठे शाहरुख

ममता से मिल जोश से भर उठे शाहरुख
​बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जोश से भर उठे। शाहरुख अपनी ताजा फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की सफलता का​ जश्न मनाने कोलकाता आए।​

​ शाहरुख ने यहां बुधवार को निर्देशक फराह खान, सोनू सूद और फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ ममता से मुलाकात की। शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ​"​मैं कोलकाता में जब भी ममतादी से मिला हूं, तो जीवन के प्रति बहुत उत्साहित हुआ हूं।​ मुझे उनसे उत्साह मिलता है। खाने को मछली मिलती है। थोड़ी देर में जेवियर्स के लिए निकल रहे हैं।​" शाहरुख ने फिल्म की टीम के साथ कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एक शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया।

End of content

No more pages to load