आमिर खान ने हाल ही में टोक्यो में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'धूम 3' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए जापान के लिए इकॉनमी क्लास में उड़ान भरी है।
उनके इकॉनमी क्लास में सफर करने का कारण रहा, वह फ्लाइट जिसमें फर्स्ट क्लास में कोई सीट उपलब्ध नहीं थी, और साथ ही वह फ्लाइट ही जापान सबसे पहले पहुंचनी थी।
इसी के चलते अपने समय की बचत करने के लिए आमिर खान को इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा।
Thursday, October 30, 2014 18:11 IST