सुनने में आया है कि इस बार अनुराग कश्यप अपनी आगामी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए एक ऐसे गीत को, फिल्माने जा रहे हैं, जिसमें 60 के दशक के स्टाइल को बेहद उच्चस्तरीय वीएफएक्स के जरिये दर्शाया जाएगा।
पहले क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब अगले साल मई तक के लिए टाल दिया गया है। जिसके चलते निर्देशक को अब और ज्यादा समय मिल गया है। जिसके चलते अनुराग ने रणबीर कपूर के साथ एक ख़ास वीडियो शूट करने का मन बनाया है।
इस गाने की शूटिंग जनवरी में चार दिनों तक मुंबई में ही की जाएगी, जिसके लिए रणबीर कपूर पहले ही अपनी तारीख दे चुके हैं। इस गीत के लिए थीम 60 के दशक की होगी। वहीं इसके लिए अमित त्रिवेदी पहले ही संगीत तैयार कर चुके हैं।
फिलहाल अनुराग और उनकी टीम गीत की थीम पर काम कर रही है। वहीं रणबीर कपूर ने भी इसके लिए अपनी स्वीकृति देते हुए काम शुरू करने के लिए कह दिया है। फिलहाल थाईलैंड में शूटिंग कर रहे रणबीर वहां से लौटने के बाद इसकी शूटिंग शुरु करेंगे।
वहीं इस गीत के लिए निहारिका खान, कॉस्ट्यूम डिजाइन करेंगी। फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में करने वाले अनुराग इस गीत में 60 के दशक की मुंबई को दर्शाएंगे।
इस फिल्म में जहाँ रणबीर कपूर एक स्ट्रीट फाइटर की भूमिका में होंगे वहीं अनुष्का जैज़ सिंगर हैं।
'बॉम्बे वेलवेट' में 60 के दशक की थीम पर थिरकते नजर आएँगे रणबीर
Friday, October 31, 2014 15:50 IST


