Bollywood News


उप्स: प्रियंका की स्किन टाइट ड्रैस बनी परेशानी का सबब

उप्स: प्रियंका की स्किन टाइट ड्रैस बनी परेशानी का सबब
​वैसे तो ​बॉलीवुड की ​खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा​ जो भी पहनती हैं, उसी ड्रैस की कीमत बढ़ जाती है। और वह उसमें खूबसूरत भी लगती हैं। लेकिन इस बार अबु धाबी में वह रेड कार्पेट पर काफी टाइट ड्रैस में नजर आई।

आबू धाबी ​में चल रहे ​फिल्म फेस्टिवल में ​प्रियंका जब ​रेड कार्पेट पर पहुंचीं, ​तो उन्हें देख कर साफ़ कहा जा सकता था कि प्रियंका की इस स्किन टाइट ड्रैस ने खुद उन्हें भी असहज कर दिया होगा।

हालांकि ड्रैस ​बेहद खूबसरत थी, जो प्रियंका पर फब भी रही थी, लेकिन ड्रैस स्किन टाइट होने के कारण प्रियंका को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।​

​आबू धाबी में अमीरात पैलेस में हुए एक प्राइवेट म्यूजिक एंड डांस शो में प्रियंका ने 'देसी गर्ल' पर परफॉर्म भी किया।

End of content

No more pages to load