प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के निधन पर संवेदना जताते हुए कहा कि वह अपने बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किए जाएंगे।
मोदी ने ट्विटर पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि हम सदाशिव अमरापुरकर को बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा सभी पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय अभिनेता के रूप में याद करेंगे। उनकी आत्मा को शाति मिले। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।
सदाशिव को फेफड़े में संक्रमण के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका रविवार रात निधन हो गया।
Monday, November 03, 2014 15:55 IST