बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा 'बिग बॉस' के घर से बाहर हो गई हैं। बाहर आने के बाद जब सलमान ने मिनिषा को बिग बॉस में उनके खिलाफ बोले गए गलत शब्दों की फुटेज उन्हें दिखाई तो मिनिषा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए चुप रहना बेहतर समझा। जिसके चलते सलमान खान को उनकी यह बात बेहद अच्छी लगी।
इसके बाद सलमान ने मिनिषा की इस बात के लिए तारीफ़ की, यहाँ तक उन्होंने यह उदाहरण बिग बॉस के घरवालों के सामने भी रखा। अब तक बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाने वाली मिनिषा लांबा 'बिग बॉस' के घर से बाहर होने वाली पांचवीं प्रतिभागी हैं। इससे पहले सुकीर्ति कंडपाल, दीपशिखा नागपाल, नताशा स्टैनकोविच और सोनी सिंह 'बिग बॉस 8' से बाहर हो चुकी है।
सलमान ने दी मिनिषा की दाद
Monday, November 03, 2014 15:55 IST


