अभिनेत्रियों की ए लिस्ट में सूची में गिनी जाने वाली ये अभिनेत्री ज्यादातर अपने प्रशंसकों के साथ अपने मिलनसार व्यवहार ना रखने के लिए ही जानी जाती है। लेकिन इस बात का पता इनकी एक महिला प्रशंसक को बेहद बुरे तरीके से लगा।
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर जब वह अपने बच्चों के साथ उपस्थित थी, तो वहां इस अभिनेत्री की एक प्रशंसक उन्हें देख हद से ज्यादा उत्साहित हो गई। महिला ने अभिनेत्री के पास आकर उनके साथ एक फोटो क्लिक करने के लिए निवेदन किया, लेकिन इस पर इन मोहतरमा ने अपना दूसरा ही रूप धारण कर लिया। फोटो देने के बजाय वह महिला प्रशंसक पर भड़क उठी।
यह मोहतरमा महिला पर बुरी तरह से भड़कते हुए बोली, "आप मुझसे चाहती क्या हैं।" इसपर महिला ने कहा कि वह तो सिर्फ एक फोटो का आग्रह कर रही हैं। लेकिन फोटो खिंचाने के बजाय अभिनेत्री ने तैश में एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को बुलाया और अपने आस-पास किसी भी प्रशंसक को ना फटकने देने का आदेश सुना दिया।
साथ ही अभिनेत्री के साथ वाले लोगों ने उन्हें शांत कराने और मामले को निबटाने की कोशिश भी की, और इस सारे फसाद के चलते एयरपोर्ट पर काफी भीड़ जमा हो गई।
अपनी एक महिला प्रशंसक पर भड़की ये लोकप्रिय अभिनेत्री
Monday, November 03, 2014 15:55 IST


