हाल ही में ऐश्वर्या राय ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर कहा था कि वह 'जज्बा' के अलावा कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें काम कर रही हैं। जिनकी वह आज घोषणा करने वाली थी, लेकिन अब वह चाहती हैं कि ये घोषणा पहले फिल्म के निर्देशक और निर्माता खुद करें। लेकिन अब लगता है कि ऐश्वर्या जिन निर्देशकों के साथ काम करने जा रही हैं, उनमें से एक विपुल शाह भी हैं।
कहा जा रहा है कि हाल ही में ऐश्वर्या अपनी सासु माँ के साथ विपुल के घर गई थी, जहाँ उन्होंने काफी समय बिताया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, "दोनों के वहां जाने ने काफी चर्चाए खडी कर दी हैं। हर कोई यही सोच रहा था कि वे किस से मिलने आई हैं, क्योंकि आस-पास के क्षेत्र में कितनी ही सेलिब्रिटियां रहती हैं। बाद में हमें इस बात का पता चला कि वह किस के पास गई।"
सूत्र ने आगे बताया, "वहीं बिल्डिंग के सुरक्षा कर्मियों से कहा गया था कि लिफ्ट को फिल्म निर्देशक के फ्लोर पर ही छोड़ दिया जाए ताकि और कोई इसमें दाखिल ना हो सके।"
ऐसा नही है कि ऐश्वर्या पहली बार विपुल के साथ काम करने जा रही है, बल्कि वह इस से पहले 'एक्शन रिप्ले' (2010) में भी विपुल के साथ काम कर चुकी है।
वहीं शाह ने ऐश्वर्या और जया के उनके घर आने की पुष्टि करते हुए कहा है, "यह उनका आभार है कि वह यहाँ आई। यह एक व्यक्तिगत चीज है। ऐश्वर्या के साथ काम करना हमेशा ही शानदार रहा है कि और यह और अभी अच्छी बात होगी कि अगर मैं जया जी के साथ भी काम करता हूँ।"
Wednesday, November 05, 2014 09:48 IST