Bollywood News


200 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंची 'हैप्पी न्यू ईयर' ​

200 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंची 'हैप्पी न्यू ईयर' ​
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया है। दोनों की हालिया रिलीज फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दूसरे हफ्ते भी अपनी जादुई कमाई को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बरक़रार रखा।

​ फिल्म ने ​भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये ​कमा लिए हैं, और 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है, उम्मीद है कि फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ मार्क को पार कर आगे निकल जाएगी।

​ 'रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने सोमवार को बताया कि 'हैप्‍पी न्यू ईयर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते इस फिल्‍म की दूसरे हफ्ते की 22.23 करोड़ रुपये की कमाई मिलाकर फिल्म ने अभी तक कुल 179.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है​।

​ 'रेड चिली इंटरटेनमेंट' के सीइओ वेंकी मैसूर ने एक इंटरव्‍यू में कहा​ कि पूरे देश में जो कलेक्‍शन इस फिल्‍म ने की है उससे पता चलता है कि 'हैप्‍पी न्यू ईयर' को लोगों ने पसंद किया है और जो परिवार इस फिल्म को देखने गए फिल्‍म ने उन्‍हें एंटरटेन किया है​। फराह खान निर्देशित 'हैप्‍पी न्यू ईयर' में कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है​।

इनमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, जैकी श्राफ और विवान शाह शामिल हैं​। एक बयान के मुताबिक यह फिल्म सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है​।

End of content

No more pages to load