गायक-अभिनेता आयुष्मान खुराना का सेलीब्रिटी दर्जा उन पर भारी पड़ रहा है। अरे जनाब, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनकी हालिया ट्वीट कह रही है।
आयुष्मान ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मैं अपनी आसपास की दुनिया पर बहुत निर्भर हूं। मुझे यह तक नहीं मालूम नहीं कि किराने का सामान कैसे खरीदते हैं। बुनियादी जीवन सीखने के लिए एक माह तक अकेले रहने की जरूरत है।"
आयुष्मान ने 'विकी डोनर', 'नौटंकी साला' और 'बेवकूफियां' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उनकी अगली फिल्म 'हवाईजादा' होगी।
Wednesday, November 05, 2014 14:37 IST