एक अभिनेता को खुद को साबित करने के लिए हर चीज करनी पड़ती है। इस काम में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को एक विज्ञापन के लिए रैपर बनना पड़ा।
वरुण ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "पैनासोनिक के एक विज्ञापन में एक जबर्दस्त टीम के साथ अपना पहला रैप किया...इसका इंतजार कीजिए।"
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) फिल्म से अपनी सिनेमाई पारी शुरू करने वाले वरुण 'मैं तेरा हीरो' और 'हंम्टी शर्मा की दुल्हनिया' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वरुण आगे 'बदलापुर' फिल्म में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता रणवीर सिंह भी एक विज्ञापन के लिए रैपर बन चुकें हैं। रणवीर का रैप स्टाइल उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
Thursday, November 06, 2014 13:25 IST