चोपड़ा बहनों में सबसे हॉट शुरुआत करने वाली मनारा की फिल्म 'ज़िद' के ट्रेलर और संगीत ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। जहाँ इसका ट्रेलर काफी कम समय में यूट्यूब पर छा गया था अब इसके एक गीत 'साँसों को' ने खलबली मचा दी है।
प्रियंका चोपड़ा की बहन बार्बी हांडा यानी मनारा अपनी आगामी फिल्म 'ज़िद' में किये गए अंग प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में आ गई है, जिसने बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए बोल्ड्नेस में काफी आगे निकल गयी है।
उनकी डेट फिल्म 'ज़िद' का यह नया गाना इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है, और महज 2 ही दिनों में टॉप 5 में अपना मुक्काम बनाने में सफल रहा है। उम्मीद लगाईं जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यह नंबर वन पोजीशन पर होगा।
इस गाने में मनारा ने अंगप्रदर्शन की सारी हदें पार कर दी हैं, और इसके दृश्य काफी उत्तेजक हैं।
'ज़िद' के ट्रेलर के बाद, इसके हॉट सॉन्ग ने भी मचाई धूम, टॉप 5 में हुआ शामिल
Friday, November 07, 2014 15:13 IST


