बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अरबाज खान निर्देशक जोड़ी अव्बास-मुस्तान के साथ लगभग 20 साल के बाद काम करने जा रहे हैं। अब्बास-मुस्तान इन दिनों कपिल शर्मा को लेकर एक हास्य फिल्म बना रहे हैं।
इस फिल्म से कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अरबाज खान डॉन का किरदार निभाएंगे। अरबाज खान ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1996 में अब्बास-मुस्तान की फिल्म दरार से की थी।
अरबाज खान ने टि्वटर पर लिखा कि अब्बास-मस्तान की फिल्म का पहला दिन है। दरार के बाद इस जोड़ी के साथ काम कर रहा हूं। उनके सेट पर आकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा हूं। इस हास्य फिल्म का मुहूर्त शॉट शुक्रवार सुबह के लिए निकला था।
हास्य कलाकार कपिल शर्मा इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में आगाज कर रहे हैं। अरबाज ने लिखा कि यह फिल्म कपिल शर्मा की पहली फिल्म होगी। यह एक बेहतरीन हास्य फिल्म है। उनके साथ काम करने के लिए आतुर हूं।
Saturday, November 08, 2014 12:51 IST