Bollywood News


​​उप्स! संजय दत्त ने आमिर को बताया 'ठर्की छोकरा'

​​उप्स! संजय दत्त ने आमिर को बताया 'ठर्की छोकरा'
संजय दत्त और आमिर खान आगामी फिल्म 'पीके' में एक साथ नजर आने वाले हैं। पहले आमिर ने जहाँ इस फिल्म के पोस्टर से काफी ध्यान आकर्षित किया, वहीं टीज़र भी काफी मजेदार था, जिसे काफी पसंद किया गया। लेकिन अब आमिर खान इस फिल्म के गाने से भी दर्शकों के सामने होंगे जिसमें संजय दत्त ने उन्हें ठर्की छोकरा कह कर बुलाया है।​​​

​फिल्म निर्देशक ​राजकुमार हिरानी ने अपनी आने ​​वाली ​इस ​फिल्म का पहला गाना दिल्ली में जारी करने का फैसला किया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में की गई है।​​​

​ फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है। अभिनेता आमिर खान सहित फिल्म की पूरी टीम गाने 'ठर्की छोकरों' के लॉन्च के लिए दिल्ली में मौजूद रहेगी।​​

​ इस गाने में संजय दत्त ने आमिर खान को 'ठर्की छोकरा' कहकर संबोधित किया है। राजकुमार ने गाने को राजस्थानी रंग देने के लिए राजस्थानी गायक स्वरूप खान से यह गीत गवाया है। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी टीम ने वहां बहुत मस्ती की थी और इसलिए राजकुमार यह गाना दिल्ली में जारी करना चाहते थे।​​

​ 'पीके' का पहला गाना दिल्ली में राजकुमार हिरानी, आमिर खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मौजूदगी में जारी किया जाएगा।​

End of content

No more pages to load