अभिनेत्री एवं उद्यमी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर जगत में सक्रिय हस्तियों की जमात में शामिल हो गई हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर 'मिसेजफनीबोन्स' नाम से अपना खाता खोला है।
ट्विंकल ने ट्विटर पर अपना पहला संदेश लिखा, "कस्बे में आई नई लड़की। टिप्पणी और तांक-झांक की दुनिया में अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रही हैं।"
ट्विंकल दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाडिय़ा की बेटी हैं। उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की है। 'बरसात' और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं ट्विंकल ने साज-सज्जा के शौक और जुनून को पेशे में बदलते हुए बाद में इंटीरियर डेकोरेशन का व्यवसाय अपनाया और आज वह देश की जानी मानी इंटीरियर डेकोरेटर हैं।
ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकांउट पर खुद को नए युग की महिलाओं की जमात की मूल सदस्य बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास चुटकुलों का भंडार है।
फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर जगत में ट्विंकल का स्वागत करते हुए लिखा, "अक्षय की खूबसूरत पत्नी, मेरे बचपन की दोस्त और मेरी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की किरदार टीना नाम अब ट्विटर पर है।"
ट्विंकल का वास्तविक नाम टीना खन्ना है।
Monday, November 10, 2014 14:09 IST