फिल्मों में ज्यादातर हल्की दाढ़ी में नजर आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म किल दिल में एकदम सफाचट नजर आएंगे। रणवीर का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार मेट्रोसेक्सुअल नहीं है।
रणवीर ने किल दिल में अपने किरदार के लुक के बारे में कहा, इसके पीछे फंडा यह था कि वह लाल रंग के बालों में कटोरा कट हेयरस्टाइल लिए एकदम सफाचट होगा।
मैं जानता हूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ लुक नहीं है, लेकिन गुड लुक के बजाय मेरी प्राथमिकता अपने किरदार जैसा दिखना है। रणवीर बताते हैं कि फिल्म में उनकी जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब उसमें एक अमीर ल़डकी (परिणीति चोप़डा) की एंट्री होती है। किल दिल 14 नवंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें गोविंदा और अली जफर भी हैं।
'किल दिल' में मेरा किरदार 'मेट्रोसेक्सुअल' नहीं: रणवीर
Tuesday, November 11, 2014 16:12 IST


