काफी समय से रणबीर और कैट अपने नए घर को खरीदने और उसमें एक साथ शिफ्ट होने को लेकर चर्चा में थे।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये लव-बर्ड अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, और साज-सज्जा के कार्य में जुटे हैं।
दोनों कार्टर रोड पर 'सिल्वर सैंड' नाम के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं, जहाँ दोनों को हाल ही में एक साथ देखा गया। साथ ही उनके इस नए घर में उनके सबसे पहले मेहमान और कोई नहीं बल्कि उनके बेहद करीबी दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी थे।
लगभग पांच सालों यानी 2009 से एक दूसरे के साथ डेटिंग करते आ रहे रणबीर और कैट आज भी अपने रिश्ते पर कायम तो हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने इस रिश्ते को सबके सामने स्वीकार नहीं किया। और शादी जैसी खबरों को भी गलत बताया, लेकिन अब दोनों के साथ रहने से दोनों इस पर क्या कहेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा।
अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं रणबीर और कैटरीना?
Tuesday, November 11, 2014 16:12 IST


