इन दिनों आलिया और शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'शानदार' की शूटिंग कर रहे हैं, और दोनों पहली बार साथ में कोई फिल्म कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई है।
हाल ही में 'शानदार' फिल्म के इस लीड पेयर ने अपनी कुछ सेल्फ़ीज़ ट्विटर पर पोस्ट की हैं। शाहिद कपूर ने ट्वीट किया है, "शानदार के रात के शूट पर, ठंड में ठंडा ग्रुप मजे के मोड़ पर। आलिया और मेरी नन्ही सी बहन मुझे गर्माहट महसूस करा रही हैं।"
विकास बहल द्वारा निर्देशित, 'शानदार' शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की पहली फिल्म है। जिसमें शाहिद के पिता पंकज कपूर और बहन सना कपूर भी उनके साथ नजर आएँगे।
वहीं आलिया ने लिखा है, सेट पर शाहिद की फोटोग्राफी !!!" उन्होंने साथ ही यह भी लिखा है, "गीतों की शूटिंग से मुझे ख़ुशी मिलती है।"
'शानदार' एक ऐसी शादी पर आधारित कहानी है, जिसमें आलिया भट्ट और शाहिद कपूर दोनों ही इनसोमनिया से पीड़ित हैं। उनका रात भर जागना और अजीब होना एक दूसरे के करीब ले आता है।
Wednesday, November 12, 2014 17:36 IST