ये दोनों ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बेहद अच्छी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं भी होती रही हैं, लेकिन कभी भी दोनों ने इसे सबके सामने स्वीकार नहीं किया। लेकिन कुछ समय से अभिनेता इस अभिनेत्री की अपने प्रति बेरुखी से बेहद परेशान हैं।
सूत्रों के अनुसार, "अगर इस अभिनेता की खासियत की बात की जाए तो ये हमेशा ही अपने दिल को हथेली पर लेकर घूमने के लिए जाने जाते हैं। वहीं इन्होने अपने कुछ साक्षात्कारों में अभिनेत्री के लिए अपनी भावनाओं को भी बयान किया था।
लेकिन पिछले साल इस अभिनेत्री ने अभिनेता को उनकी भावनाओं पर काबू रख कर, इसे पब्लिक में ना उछालने की शख्त हिदायत भी दी थी। इसके बाद से ही अभिनेता ने भी अपने मुंह पर ताला लगा लिया था, और अभिनेत्री को सिर्फ एक अच्छी दोस्त बताना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद अभिनेत्री अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गई और दोनों के बीच समस्यांए आनी शुरू हो गई।"
वहीं जब दूसरे अभिनेता के साथ अभिनेत्री की करीबियों की खबरें उड़नी शुरू हुई तो दोनों के बीच के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई।
एक सूत्र के अनुसार, "वह अपनी फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त थी और अभिनेता को ज्यादा समय ही नहीं दे पा रही थी। और उनके करीबी दोस्तों को उनके झगड़े की सारी जानकारी होती है। अभिनेता इस बात से बेहद परेशान हो गए थे और अपने आप को सभी से दूर कर लिया था, यहाँ तक कि हमेशा खबरों में रहने वाले अभिनेता कुछ समय लिए सबकी नजरों से गायब हो गए। जिस दौरान वे अपने इस रिश्ते से भी दूर रहे। लेकिन अब लगता है कि वह अब अपने उस दायरे से बाहर निकल चुके हैं। अब वह अपनी सामान्य जीवन शैली पर वापिस आ चुके हैं, और अभिनेत्री के साथ भी वैसे ही पेश आ चुके हैं जैसे पहले आया करते थे।
Wednesday, November 12, 2014 17:36 IST