बॉलीवुड अभिनेता-फिल्म निर्माता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करके हमेशा अच्छा लगा है और वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं।
खबरों के अनुसार 44 वर्षीय सैफ ने पूर्व में कहा था कि वह किसी बड़े सितारे की मौजूदगी वाली फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिका निभाने की बजाय अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना पसंद करेंगे।
लेकिन सैफ का कहना है कि उनके मन में शाहरुख के प्रति कोई कटु भावना नहीं है। आगे 'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आने वाले सैफ ने एक बयान में कहा, "मैंने जब कभी शाहरुख के साथ काम किया, मुझे अच्छा लगा। फिर चाहे वह उनके साथ फिल्मफेयर अवार्ड की मेजबानी हो, 'कल हो ना हो' फिल्म हो या फिर टेम्पटेशन्स टूर हो..वह एक दिलचस्प इंसान हैं।"
सैफ ने यह भी कहा कि वह शाहरुख से अनबन की खबरों से उकता गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख और मेरे बारे में आ रही खबरों से निराश हूं। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।"
Thursday, November 13, 2014 17:41 IST