Bollywood News


'बजरंगी भाईजान': सलमान के युवा किरदार में दिखेगा उनका हमशक्ल

'बजरंगी भाईजान': सलमान के युवा किरदार में दिखेगा उनका हमशक्ल
​सलमान खान इन दिनों कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में जुटे हैं। ​जिसमें उनके युवा किरदार को हूबहू उन्हीं के जैसे दिखने वाले नज़ीम खान ने निभाया है।

नाज़ीम खान काबुल से हैं, और उन्हें सोशल मीडिया द्वारा सलमान से जुड़ने का मौक़ा मिला है और इसके लिए वह सोशल मीडिया को धन्यवाद देते हैं।

​कुछ ही दिनों पहले शुरू हुई इस फिल्म के लिए सलमान खान के लिए युवा सलमान खान की जरूरत थी, जो इस किरदार को जीवंत बना सके। इसके बाद जब इस किरदार के लिए सोशल मीडिया पर एक हंट किया गया, तो इसी के जरिये नजीम खान को फिल्म निर्माताओं से मिलने का मौक़ा मिला।

​इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "नजीम खान, एक अफगानी युवा है उसने इस किरदार से जुडी पोस्ट को ऑनलाइन देखा था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम से सम्पर्क किया। जिसके बाद जल्दी ही उन्हें बुला लिया गया। हालाँकि नजीम खान काबुल से हैं, लेकिन वह दिल्ली में एक मॉडल और अभिनेता के तौर पर पिछले दो सालों से काम करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह सलमान खान को अपना आदर्श भी मानते हैं।

​नजीम बॉलीवुड में मिले ब्रेक से बेहद उत्साहित हैं, और दिल्ली में सलमान के साथ दो दिनों तक शूटिंग भी कर चुके हैं। नज़ीम कहते हैं, "मुझे इसके बारे में जानकारी सोशल नेटवर्किंग से मिली और इसके बाद मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद ​​रोमांचित हूँ।

​ये नवोदित अभिनेता कहते हैं, कि वह फिल्म के सेट पर सलमान खान की शारीरिक भाषा और हाव-भावों को ध्यान से देखते रहते थे। नज़ीम कहते हैं, "जब मैंने उन्हें बताया कि उन्होंने ही मुझे एक अभिनेता बनने की प्रेरणा दी है, तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया, और बहुत मेहनत करने के लिए कहा।"

End of content

No more pages to load