फिल्म समीक्षा: 'किल दिल' किरदारों की केमिस्ट्री देखने लायक

Saturday, November 15, 2014 11:56 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: गोविंदा, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अली जफर

निर्देशन: शाद अली

रेटिंग: ** 1/2

गोविंदा, परिणीति, रणवीर सिंह और अली जफर की मजबूत केमिस्ट्री वाली फिल्म ​'किल दिल' रिलीज हो गई है, जिसका निर्देशन शाद अली और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। फिल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है, जो काफी हद तक 90 के दशक की याद दिलाती है। लेकिन फिल्म के किरदारों ने इसमें जान फूंक दी है।

​अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो, जैसा कि ऊपर ज़िक्र कर दिया है कि 90 के दशक की याद दिलाती है। जो गोविंदा (भैयाजी), देव (रणवीर सिंह), टुट्टु (अली जफर) और दिशा (परिणीति चोपड़ा) के चारो तरफ घूमती है। भैयाजी एक माफिया है जिसने अपनी छत्र छाया में दो लावारिस बच्चों की परवरिश की है, और उन्हें अपना दायां-बायां हाथ बना कर रखा है। ऐसे में वह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि उन तीनों के बीच कोई चौथा आए, लेकिन जब ऐसा हो जाता है तो वह अपने आप पर नियंत्रण नही रख पाता। ये चौथा शख्स है दिशा जो देव की जिंदगी में आई है। लेकिन अब देव के सामने सिर्फ दो रास्ते भैयाजी छोड़ते हैं या तो किल या दिल। इसके बाद देव को तय करना है, कि कौन सा रास्ता चुनना है।

​​​ये तो थी फिल्म की कहानी की बात अगर अब फिल्म में देखने लायक और ना देखने लायक तत्वों की बात की जाए तो देखने लायक है फिल्म के चारों चरित्रों की मजबूत और मनोरंजक केमिस्ट्री खासकर गोविंदा, रणवीर और अली जफर। तीनों को फिल्म में अभिनय करते देख लगता है, जैसे इन्हें आपस में अभिनय करने की आदत हो। खासकर रणवीर सिंह तो पानी में घुलनशील पदार्थ के जैसे हैं, वह हर अभिनेता के साथ ऑन-स्क्रीन बेहद आसानी से मिक्स-अप हो जाते हैं। फिल्म को इसके किरदारों ने देखने लायक और मनोरंजनक बना दिया है।

वहीं अगर फिल्म के पकाऊ पहलु की बात की जाए तो वह है फिल्म की कहानी में कुछ खास नयापन ना होना। देखा जाए तो सिर्फ अभिनेताओं को तीखे मसाले के साथ पेश किया गया है। ​कहानी कई बार देखी हुई लगती है।

​फ़िल्मी ​किरदारों का अभिनय उम्दा है। गोविंदा के पास अभिनय नाम की जादू की छड़ी है, और इस बार उन्होंने इसे नकारात्मक किरदार के लिए एक बार फिर से घुमा कर जादू कर दिया है। गोविंदा का नाम सुनते ही एक मासूम और हंसाने वाला व्यक्तित्व उभर कर सामने आता है, और पहली बार में उनके नकारात्मक किरदार के बारे में थोड़ा संदेह भी होता है। जो फिल्मों में विलेन से अपने प्यार को पाने के लिए लड़ते हुए दिखाई देता था, आज वही किरदार खुद किसी को प्यार करने की सजा देने पर उतारू है। लेकिन वास्तव में गोविंदा एक महान कलाकार हैं, और अभिनय के धनी हैं। उन्हें इस फिल्म में देखकर लगता है कि ये हीरो नहीं हो सकता।

रणवीर सिंह अपनी बाकी फिल्मों की बजाय इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आए हैं, और उन्होंने अपने किरदार को बेहद मनोरंजक बना दिया है। रणवीर सिंह एक बेहद ऊर्जावान और तेज-तर्रार अभिनेता हैं। सबसे खास बात वह हर किसी कलाकार के साथ बेजड़ो केमिस्ट्री बनाने की कला बखूबी जानते हैं।

​अपनी मासूम और प्यारी ​छवि से बाहर निकल कर अली जफर ने क्या अभिनय किया है। अली जफर ना सिर्फ फिल्म में एक अलग लुक में नजर आए हैं बल्कि अपने किरदार को भी काफी अच्छे से निभाया है। वहीं अगर परिणीति की बात करें तो वह ना सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री हैं, बल्कि उनकी चुलबुली अदा और मासूमियत बेहद दिलकश, और अभिनय बेहद प्राकर्तिक है। साथ ही फिल्म में उनके हिस्से में जो भी आया वह उन्होंने काफी अच्छे से निभाया।

​वहीं अगर फिल्म के संगीत की बात की जाए तो वह सिर्फ टाइटल सांग ही है जो फिल्म को अपने कन्धों पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। ​​
'सैयारा' फ़िल्म रिव्यू: प्यार, क्षति और मुक्ति की एक त्रुटिपूर्ण, फिर भी सच्ची कहानी!

उद्योग में दो दशकों के बाद, निर्देशक मोहित सूरी सैयारा को पर्दे पर ला रहे हैं—एक रोमांटिक ड्रामा जो जानी-पहचानी

Friday, July 18, 2025
'तन्वी द ग्रेट' फ़िल्म रिव्यू: ऑटिज़्म, साहस और सपनों का एक साहसिक सिनेमाई सफ़र!

तन्वी द ग्रेट एक मार्मिक कहानी के रूप में उभरती है जो भावनाओं, कल्पना और पारिवारिक मूल्यों को दृढ़ संकल्प की

Friday, July 18, 2025
'आप जैसा कोई' रिव्यू: घर में पिता के शासन को तोड़ने का एक अधूरा प्रयास!

सिनेमा, अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में, बदलाव की चिंगारी जलाता है। यह मानदंडों को चुनौती देता है, पुरानी मान्यताओं पर सवाल उठाता

Saturday, July 12, 2025
'आँखों की गुस्ताखियाँ' रिव्यू: रोमांटिक कहानी, परन्तु गहराई की कमी!

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़, मिनी फ़िल्म्स और ओपन विंडो फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, आँखों की

Saturday, July 12, 2025
'मालिक' रिव्यू: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर स्टारर कहानी खतरनाक एक्शन और सस्पेंस का मिश्रण!

टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर 'मालिक' को आज यानि 11 जुलाई के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के

Friday, July 11, 2025