अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें करीना के साथ काम करने की कोई जल्दी नहीं है। सैफ की आने वाली फिल्म 'हैपी एंडिंग' में करीना कपूर ने एक छोटी-सी भूमिका निभाई है।
सैफ ने एक समूह साक्षात्कार में पत्रकारों को बताया, "करीना के साथ काम करने की मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। मैं एक दुर्लभ आदमी हूंगा जो हर समय अपनी पत्नी के साथ काम करना चाहेगा। मेरे लिए यह ज्यादा अच्छा होगा कि मैं काम कहीं और करूं और फिर उससे मिलने के लिए घर आऊं।"
राज निदिमोरू और कृष्णा डी. के. के निर्देशन में बनी 'हैपी एंडिंग' में सैफ के अलावा गोविंदा, इलियाना डिक्रूज, कल्की कोचलिन और रणवीर शौरी भी मुख्य भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करते समय मैंने बहुत ही सुखद महसूस किया क्योंकि पहले भी मैं इस तरह की फिल्में कर चुका हूं। हम हालांकि एक ही काम बार-बार नहीं कर सकते, कुछ न कुछ अलग तो हमें करना ही होगा।
निर्देशक राज और डी. के. ने हास्य के साथ एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है। सैफ की यह फिल्म 21 नवंबर से सिनेमा घरों में नजर आएगी।
करीना के साथ काम करने की जल्दबाजी नहीं: सैफ
Saturday, November 15, 2014 18:13 IST


