अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता रणधीर कपूर कहते हैं कि वह अपने दिवंगत पिता राज कपूर की 'क्लासिक' फिल्मों के रीमेक बनाने के खिलाफ हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप राज कपूर की क्लासिक फिल्मों के रीमेक बनते देखना चाहेंगे? जवाब में रणधीर ने कहा, "नहीं, कभी नहीं. हम यहां रीमेक बनाने के लिए नहीं हैं. मूल फिल्में इतनी बढ़िया हैं और मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी राज कपूर की फिल्में ज्यादा बेहतर बनाने का माद्दा रखता है।"
'हिना', 'धर्म कर्म' और 'कल आज और कल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 67 वर्षीय रणधीर का कहना है कि आज की फिल्मों की 'पैकेजिंग और इमोशन्स' पुरानी फिल्मों से अलग हैं।
रणधीर को यह भी लगता है कि इन दिनों पुरस्कार पैसा कमाने का जरिया बन गया है।
पिताजी की फिल्में दोबारा नहीं बन सकतीं: रणधीर
Sunday, November 16, 2014 20:18 IST


