Bollywood News


विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हूं: कल्कि कोचलिन​

विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हूं: कल्कि कोचलिन​
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि वह लोकप्रिय फिल्मकार विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हैं।​​

​ कल्कि ने कहा, "मैं विशाल की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनके साथ काम करना चाहती हूं। उनकी फिल्में कमर्शियल और गैर-पारंपरिक हैं। मेरे ख्याल से वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।"​​

​ कल्कि आगे 'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, "मैं उनकी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाना चाहती हूं, लेकिन अगर वह नहीं मिली, तो भी ठीक है।"​​

​ कल्कि 'हैप्पी एंडिंग' की सफलता के बारे में चिंतित नहीं हैं।​ उन्होंने कहा, "मैंने ऐसी फिल्में की हैं, जो सफल नहीं थी, लेकिन कोई बात नहीं। मेरे लिए प्रस्तुति की सराहना फिल्म के सफल होने से अधिक महत्वपूर्ण है।"

End of content

No more pages to load