सलमान खान को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है कि वह कुछ सालों पहले 18 नवंबर के दिन शादी के बंधन में बंधने के लिए लगभग तैयार ही थे। 18 नवंबर का दिन ही सलमान के माता-पिता की शादी की सालगिरह होती है, और इसी दिन सलमान भी शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, जो लगभग तय हो चुकी थी।
आगामी 18 नवंबर को सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी हो रही है। लेकिन इस शादी के साथ ही सलमान को लेकर एक नई बात भी सामने आई है। दरअसल 18 नवंबर का दिन सलमान और साजिद नाडियावाला ने अपनी-अपनी शादी के लिए तय कर लिया था। कुछ समय पहले सलमान ने अपनी शादी को लेकर खुलासा भी किया था कि उनकी शादी होते-होते रह गई थी।
अब साजिद ने इसी मुद्दे पर बात करते हुए खुलासा किया है, "हमारी दोस्ती को 20 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है। 1999 में हमने निर्णय लिया था कि हम दोनों एक ही दिन शादी करेंगे, जो दुर्भाग्य से हो नहीं सका। मैंने 2004 में उसी दिन शादी कर ली लेकिन...।"
हालाँकि साजिद ने यह नहीं बताया कि वह लड़की कौन थी जिस से सलमान शादी करने वाले थे।
खुलासा: 18 नवंबर के दिन ही सलमान भी करना चाहते थे शादी?
Monday, November 17, 2014 11:01 IST


