रुपहले पर्दे पर ठग और चोर की भूमिका निभा चुके अभिनेता रणवीर सिंह स्वयं को वास्तविक जिंदगी में एक शरीफ इंसान बताते हैं। यह पूछे जाने पर कि असल जिंदगी में कितने शरीफ हैं?
रणवीर ने जवाब में कहा, "मैं धोखेबाज या झूठा नहीं हूं। मैं बहुत शरीफ हूं। मैं अपने काम में मजा ढूंढता हूं और इसे ईमानदारी से करता हूं। मुझे नकारात्मकता, हेरा-फेरी और राजनीति पसंद नहीं है, इसलिए मैं उनसे दूर रहता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं धन्य हूं कि मुझे जीवनयापन के लिए वह काम करने का मौका मिला, जो मुझे पसंद है। मुझे लगता है कि जिंदगी के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक होना चाहिए।"
रणवीर की 'किल दिल' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसमें गोविंदा, परिणीति चोपड़ा और अली जफर भी हैं।
असल जिंदगी में, मैं बहुत शरीफ हूं: रणवीर
Monday, November 17, 2014 15:33 IST


