Bollywood News


​असल जिंदगी में, मैं बहुत शरीफ हूं: रणवीर

​असल जिंदगी में, मैं बहुत शरीफ हूं: रणवीर
​रुपहले पर्दे पर ठग और चोर की भूमिका निभा चुके अभिनेता रणवीर सिंह स्वयं को वास्तविक जिंदगी में एक शरीफ इंसान बताते हैं​। यह पूछे जाने पर कि असल जिंदगी में कितने शरीफ हैं?​​

​​​ रणवीर ने जवाब में कहा, "मैं धोखेबाज या झूठा नहीं हूं​। मैं बहुत शरीफ हूं​। मैं अपने काम में मजा ढूंढता हूं और इसे ईमानदारी से करता हूं​। मुझे नकारात्मकता, हेरा-फेरी और राजनीति पसंद नहीं है, इसलिए मैं उनसे दूर रहता हूं​।"​​

​​​ उन्होंने कहा, "मैं धन्य हूं कि मुझे जीवनयापन के लिए वह काम करने का मौका मिला, जो मुझे पसंद है​।​ मुझे लगता है कि जिंदगी के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक होना चाहिए​।​​"​​​​

​​​ रणवीर की 'किल दिल' शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसमें गोविंदा, परिणीति चोपड़ा और अली जफर भी हैं​।​

End of content

No more pages to load