कैटरीना कैफ सलमान, उनके परिवार खासकर अर्पिता की आज भी काफी करीबी है, और इसी के चलते अब कैट का मेकअप आर्टिस्ट सलमान की बहन अर्पिता की शादी में भी अपना हुनर दिखाएगा।
ज्ञात हो तो यह मेकअप आर्टिस्ट वही डेनियल बॉयर है, जिन्हें कई बार मेकअप आर्टिस्ट यूनियन के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है और उन्हें इस परेशानी से सलमान ने ही बाहर निकाला है।
साथ ही अर्पिता को तैयार करने के लिए डेनियल को यह प्रस्ताव किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान ने ही दिया है। ऐसा लगता है कि कैट की तरफ से अर्पिता को पहले ही उनकी शादी का एक अच्छा तौफा मिल गया है।
Monday, November 17, 2014 15:33 IST