Bollywood News


​​​भावुक पल: सबकुछ भुला कर सलमान-शाहरुख ने एक दूसरे को लगाया गले

​​​भावुक पल: सबकुछ भुला कर सलमान-शाहरुख ने एक दूसरे को लगाया गले
जब तक सलमान-शाहरुख दूसरे के प्रतिद्वंदी थे, तब तक दोनों ने इसे खूब शिद्दत से इसे निभाया भी, यही नहीं एक दूसरे की तरफ कभी देखा तक नहीं। वहीं अब जब दोनों के बीच की ये प्रतिद्वंदिता खत्म हो रही है, और दोनों फिर से दोस्तों के रूप में एक दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वह बेहद भावुक करने वाले पल हैं। दोनों को इस तरह सद्भाव के साथ गले मिलते पहले किसी ने नहीं देखा होगा जिस तरह से दोनों अर्पिता की मेहँदी में मिले हैं।

जहाँ अर्पिता ने एक-दो दिन पहले ही अपने दोनों भाइयों सलमान-शाहरुख के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सबको यह बताया था कि उनसे उनके भाई कितना प्रेम करते हैं, वहीं अब उनकी मेहँदी की और भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे साफ पता चल जाता है, कि सलमान-शाहरुख दोनों ने एक दूसरे को माफ़ कर आगे आने वाले समय में दोस्त रहने का मन बना लिया है।​

​ ​रविवार की रात को अर्पिता की मेहँदी की रस्म थी जिसमें शाहरुख खान ने भी शिरकत की, और इसी रात की तस्वीरों में करण-अर्जुन एक बार अपने उसी भाइयों के अंदाज में दिखे। ​अर्पिता ने खुद ये फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर अपने दोनों भाइयों को गले मिलते हुए दिखाया है, और उनकी दोस्ती की नई शुरुआत का खुलासा किया है।​

​ ​सलमान और शाहरुख की दोस्ती की शुरुआत इफ्तार पार्टी से हुई थी, जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर काफी चर्चाएं होती रही हैं। कभी कहा गया कि दोनों की दोस्ती हो गई है, तो कभी खबर आई कि दोनों दोस्त नहीं हो सकते, लेकिन इफ्तार पार्टी की वह शुरुआत दोनों को आज यहाँ तक लेकर आ गई है।

यही नहीं शाहरुख ने कहा, "मैं अर्पिता को तब से जानता हूँ, जब वह छोटी बच्ची थी। वह मेरी गोद में खेला करती थी, इसलिए भले ही मुझे बुलाया गया होता या नहीं लेकिन मैं उसकी शादी में जरूर जाता।

​शाहरुख खान, सलमान के बांद्रा स्थित घर पर रविवार रात को करीब 11:45 पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो, "जैसे ही सलमान को पता चला कि शाहरुख आए हैं, वह तुरंत उनका स्वागत करने पहुंच गए, और उन्हें बहुत कसकर गले लगाया। उन्होंने शाहरुख का खुद स्वागत किया। उन्हें इस तरह से साथ देखकर परिवार का हर सदस्य बेहद खुश ​और भावुक ​था।"​

​ दोनों ने रात भर बातें की, और दोनों एक दूसरे से बातें करते हुए भावुक हो गए। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों के पास एक दूसरे से बातें करने के लिए बहुत कुछ है। खैर जो भी हो लेकिन अर्पिता की शादी दोनों के रिश्ते के लिए एक नया जीवन साबित हुई है। सलमान द्वारा दिए गए निमंत्रण पत्र के बारे में शाहरुख ने कोई बयान तो नहीं दिया, लेकिन अब इसमें भी कोई शक की गुंजाईश नहीं है कि वह 18 नवंबर को हो रही अर्पिता की शादी और 21 नवंबर को रिसेप्शन में जरूर शिरकत करेंगे। बाकी तो वक़्त ही बताएगा।

End of content

No more pages to load