तेवर फिल्म के निर्माता 'सुपरमैन' गाने को अलग स्टाइल में फिल्माना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इसे ऊंचाई से शूट करने का सोचा। निर्माताओं ने इस सुपरमैन गाने को ईगल वियू से शूट करने की ठानी।
कुछ खास सीन ईगल एंगल से ही फिल्माने थे। ताकी गाने को एक अलग ऊंचाई मिल सके, और ऐसा इसकी शूटिंग के दौरान हुआ। इस सुपरमैन गाने को में बड़े पैमाने पर भव्यता देखने मिलेगी।
तेवर 1 जनवरी 2014 को रिलीज हो रही है।
Tuesday, November 18, 2014 17:11 IST