अभिनेता इरफान खान ऑनलाइन बाजार इंडिया मार्ट के आगामी विज्ञापन के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इरफान ने एक बयान में कहा, "ऐसे ब्रांड से जुड़कर अच्छा महसूस होता है, जिसने वास्तव में भारत में डॉटकॉम की लहर शुरू की हो और लाखों विक्रेताओं की जरूरतें पूरी करने में उनकी मदद कर रहा हो, फिर चाहे यह कारोबारी जरूरतें हों या निजी।"
इंडिया मार्ट के निदेशक दिनेश गुलाटी का मानना है कि नए विज्ञापन का उद्देश्य दुनियाभर के विक्रेताओं की जरूरतों को पूरा करने के कंपनी के सामथ्र्य पर रोशनी डालना है। उनका मानना है कि कंपनी के लिए इरफान एकदम फिट हैं।
उन्होंने कहा, "इरफान का व्यक्तित्व अपने आप में बहुत कुछ कह देता है। वह अपने साथ एक अपनेपन का भाव ले आते हैं, जिससे एक आम आदमी जुड़ता है।"
इंडिया मार्ट के ब्रांड एंबेसडर बने इरफान
Wednesday, November 19, 2014 17:32 IST


