दरअसल 'नो सेक्स प्लीज़...' पहले ही एक निर्माता यानी 'शैलेन्द्र सिंह' पंजीकृत करा चुके हैं। जिसका पता दोनों ही पक्षों को बाद में चला। साथ ही फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने भी अपने इस टाइटल को किसी और को देने से साफ इंकार कर दिया है।
"मैं एक फिल्म 'नो सेक्स प्लीज़' बना रहा हूँ। मैंने यह शीर्षक इसी साल 25 अप्रैल को पंजीकृत करा दिया था। लेकिन मुझे इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली, कि इस नाम से एक और फिल्म है जो बन रही है"
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या अगर जरूरत पड़ी तो वे शीर्षक को छोड़ देंगे। इस पर उन्होंने अपना सिर्फ हिलाते हुए जवाब दिया, "नहीं माफ़ करना, लेकिन मैं पहले ही इस फिल्म का एक गीत फिल्मा चुका हूँ।" दूसरी और बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग का कहना है, "हमारी फिल्म का नाम 'नो सेक्स...' कभी हमने सोचा ही नहीं था।"
हालाँकि प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "प्रोडक्शन हाउस भी इसी नाम पर जाकर जीरो हो गया था। फिल्म की टीम के हर सदस्य को जो नाम बताया गया था वह तो यही था। लेकिन अगर इसे पहले ही किसी दूसरे निर्माता द्वारा रजिस्टर्ड करवाया जा चुका है, तो हमारे पास इस नाम को बदलने के अलावा और कोई चारा ही नही बचेगा।"