18 नवंबर को सलमान की बहन अर्पिता की शाही शादी काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है, और लगातार इस से जुडी खबरें आ रही हैं। ऐसे में एक और मजेदार खबर ये है कि सलमान ने कैट को उनके नाम से नहीं बल्कि कपूर के नाम से संबोधित किया है।
खबरों के अनुसार जब स्टेज पर 'चिकनी चमेली' सांग पर डांस करने के लिए कैट को बुलाया जा रहा था और हर कोई कैटरीना-कैटरीना कह कर पुकार रहा था तो कैट स्टेज पर नहीं पहुंची, लेकिन जब सलमान ने उन्हें कैटरीना कपूर कहकर बुलाया तो वह झेंप गई और चुपचाप स्टेज पर पहुंच गई।
इसका मतलब उन्हें और रणबीर को लेकर चर्चा सिर्फ उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि उनके फ़िल्मी सह-कलाकार भी इसे कहीं ना कहीं स्वीकार करते हैं।
क्या! सलमान ने कैट को पुकारा कैटरीना कपूर?
Thursday, November 20, 2014 16:33 IST


