बॉलीवुड के ये अभिनेता-अभिनेत्री आपस में एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं, लेकिन अभिनेता की माँ लड़की को पसंद नहीं करती और वह नहीं चाहती कि उनका बेटा इस अभिनेत्री से शादी करे। जिसके चलते इन्हें अपने रास्ते अलग करने पड़ रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, "कुछ समय से दोनों के बीच मामला वहीं थमा हुआ था, लेकिन अब अभिनेता की माँ ने इनके रिश्ते को अपनी स्वीकृति देने से इंकार कर दिया है। वह इस रिश्ते के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं। पहले तो वह अभिनेत्री के साथ ठीक-ठीक थी, लेकिन बाद में जब अभिनेत्री उनके घर पर आने-जाने लगी तो माँ ने उस से दूरियां बनानी शुरू कर दी। उन्होंने अपनी भावनाओं को अपने अभिनेता बेटे को भी बताया, जिसने सब कुछ ठीक करने की अपनी पूरी कोशिश भी की लेकिन सबकुछ बेकार हो गया।"
कुछ समय पहले इन अभिनेता का नाम एक फॉरेन अभिनेत्री के साथ भी जुड़ा था, जिनके साथ उन्होंने आधिकारिक तौर पर काम किया था।
सूत्रों का आगे कहना है, "अभिनेता की माँ अपने बेटे की इस अभिनेत्री के साथ शादी के बिलकुल खिलाफ थी। क्योंकि उन्हें विश्वास है कि इस लड़की के घर में आने से उनकी जिंदगी में बैड लक यानी दुर्भाग्य आ जाएगा। इसी लिए यह माँ नहीं चाहती कि उनका अभिनेत्री से सामना हो। जब भी वे आपस में मिले तो माँ ने लड़की को ज्यादा कुछ खास भाव नहीं दिया। हालाँकि पिता को इस शादी से कोई समस्या नहीं है, और वह भी इस अभिनेत्री को पसंद करते हैं।
पहचान कौन: माँ ने करवाया इस अभिनेता-अभिनेत्री के बीच ब्रेकअप
Friday, November 21, 2014 17:06 IST


