आमिर खान अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म 'पीके' का एक और गाना रिलीज हो गया है। जिसमें अनुष्का और सुशांत की केमिस्ट्री बेहद क्यूट है।
'पीके' के इस से पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं, और यह तीसरा गाना है। श्रेया घोषाल और शान ने आवाज में गाए इस गीत में सुशांत और अनुष्का पहली बार रोमांस करते नजर आए हैं, और स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखा और शांतुन मित्रा के संगीत वाला यह गाना बेहद प्यारा है।
राज कुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
Saturday, November 22, 2014 17:47 IST