टाइगर श्रॉफ अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' के बाद कहीं गायब से ही हो गए थे। वहीं एक बार फिर से वह अपनी आगामी फिल्म के लिए चर्चा में आने शुरू हो गए हैं।सुनने में आ रहा है कि अब वह साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म 'हीर राँझा' में नजर आएँगे।
फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान करेंगे। इस खबर की पुष्टि करते हुए निर्देशक सब्बीर खान कहते हैं, "हाँ हमें इसके लिए साजिद नादियवाला के कार्यालय से स्वीकृति मिल गई है। इसका नाम 'हीर राँझा' है।"
वहीं फिल्म के लिए चल रही कृति सेनन और जैकलीन के नामो की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सब्बीर ने कहा है कि नहीं अभी तक किसी भी फिल्म अभिनेत्री को इसके लिए नहीं चुना गया है।
Monday, November 24, 2014 11:54 IST