अभिनेत्री निगार खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' से निकलने के बाद कहा कि बिग बॉस का घर उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। निगार बिग बॉस के घर में मात्र दो सप्ताह तक रहीं, रविवार को उन्हें बिग बॉस के घर से निष्कासित कर दिया गया। लेकिन निगार का कहना है कि वह बाहर आकर बेहद खुश हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। बाहर आकर मैं बहुत खुश हूं। बिग बॉस के घर के अंदर हर पल किसी बुरे सपने को जीने जैसा था।"
निगार का कहना है कि घर के अंदर का माहौल उन्हें बेहद नकारात्मक लगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि निगार की बहन गौहर खान ''बिग बॉस 7' में विजेता रही थीं।
निगार ने कहा, "बिग बॉस के घर में ऐसा लगता है, जैसे सभी सदस्य कीचड़ से सने हुए हैं। कहते हैं कि कीचड़ के बीच में ही कमल खिलता है, लेकिन माफ करें, मैं तो ऐसी जगह से निकल जाना पसंद करूंगी। ईश्वर की दूसरी अच्छी योजनाएं हैं मेरे लिए।"
निगार ने आगे कहा, "ऐसा लगता है जैसे वहां सबको कड़वाहट में जीने की आदत है। मैं सकारात्मक माहौल में रहने की आदी हूं। ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुश हूं कि बाहर हो गई। मैं वहां ज्यादा दिन रह ही नहीं पाती।"
बिग बॉस के घर से बाहर किए गए दूसरे प्रतिभागियों की तरह ही निगार भी पुनीत इस्सर से काफी खफा नजर आईं।
पुनीत के बारे में निगार ने कहा, "वह बेहद नकारात्मक इंसान हैं। मैंने वीडियो फुटेज में उन्हें मेरी बुराई करते हुए देखा।"
निगार ने कहा कि बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल और आर्य बब्बर अच्छे लगे। उन्होंने कहा, "शो के बाद भी मैं बाहर उनसे मिलना चाहूंगी।"
Monday, November 24, 2014 18:06 IST