अर्पिता की शादी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादी बन गई है। शादी में शिरकत करने वाले सितारों के अलावा इसमें घटने वाली एक-एक घटना एक-एक कर के चर्चा का विषय बन रही है। अब नई खबर ये है कि शादी में सलमान को गुस्सा भी आ गया था।
कहा जा रहा है कि अर्पिता अपनी शादी के जोड़े से कुछ ज्यादा खुश नहीं थी जिसका कारण था कि वह उसे सही तरीके से नहीं आ पा रहे थे। अर्पिता को लग रहा था कि अबु जानी और संदीप खोसला ने उनकी ड्रैस को उस तरीके से नहीं बनाया है जिस तरीके से उन्होंने इच्छा जताई थी। वहीं जब अर्पिता ने इस बात की शिकायत डिजाइनर्स से की तो उन्होंने कहा कि यह उनकी संरचना के हिसाब से ही बनाई गई थी।
वहीं जब इस बात की खबर अर्पिता के भाई सलमान को लगी तो उन्हें गुस्सा आ गया। इसके बाद सलमान की नाराजगी देख इन दोनों डिजाइनर्स ने जया बच्चन से बात की। इसके बाद जया ने सलमान को फोन किया और उनकी तरफ से सारा मामला साफ किया और परिस्थतियों से अवगत कराया। इसके बाद ही यह मामला सुलझ सका।
ड्रैस डिजाइनर से उलझे सलमान-अर्पिता जया ने सुलझाया मामला?
Monday, November 24, 2014 18:06 IST


