Bollywood News


​​आम बॉलीवुड फिल्म नहीं है ​'​उंगली​':​ ​इमरान हाशमी

​​आम बॉलीवुड फिल्म नहीं है ​'​उंगली​':​ ​इमरान हाशमी
बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म उंगली आम बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इमरान हाशमी की फिल्म उंगली 28 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। इमरान का कहना है कि उंगली आम बॉलीवुड फिल्म नहीं है लेकिन वह मानते हैं कि इसमें कुछ तत्व इसे मुख्यधारा की फिल्म बनाने के लिए डाले गए हैं।​​

​​ ​​​​​ इमरान हाशमी ने कहा​, "उंगली एक आम बॉलीवुड फिल्म नहीं है। यह भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक बुराइयां लिए सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल्म है जहां एक आदमी भ्रष्ट ताकतों​। उसके साथ हो रहे अन्याय और एक गैंग के खिलाफ आवाज उठाने में समर्थ नहीं है..मेरे खयाल से यह हमारी बॉलीवुड फिल्मों में से विरला फिल्म है।​"​​​

​​ ​​​​​​​ उल्लेखनीय है कि करण जौहर निर्मित और रेंसिल डिसिल्वा निर्देशित उंगली में इमरान हाशमी के अलावा कंगना रनौत, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और नेहा धूपिया ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

End of content

No more pages to load