अनुराग कश्यप कहते हैं कि उन्हें हर साल एक फिल्म बनाने की जरूरत है। उनके निर्देशन की अगली फिल्म 'बाम्बे वेलवेट' 2015 में रिलीज होगी।
उन्होंने कहा, "मुझे हर साल एक फिल्म बनानी होगी। अगर मेरी पिछली फिल्म सफल रहती है, तो यह चीज मुझे और प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है। हर फिल्म आपको कुछ बढ़कर करने की छूट देती है और छूट पानी होगी।"
Tuesday, November 25, 2014 13:21 IST