प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "सैफ अली खान की कोई भी फिल्म पिछले दो सालों में रिलीज नहीं हुई है, जिसके चलते उनकी इस फिल्म को अच्छा बिजनेस करना चाहिए था।"
वहीं कुछ फ़िल्मी पंडितों का यह भी मनना है कि सैफ को अब अपने कंफर्ट जॉन से बाहर निकल कर काम करने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं, "जिस तरह से 'हैप्पी एंडिंग' बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी उस हिसाब से यह हफ्ता उतना खुशनुमा नहीं रहा। हालाँकि फिल्म की कमाई में मामूली सा सुधार हुआ है। लेकिन फिर भी वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। फिल्म निर्माताओं और वितरकों ने काफी नुकसान उठाया है।"
वहीं 15 नवंबर को रिलीज हुई 'किल दिल' भी एक हफ्ते में 35 करोड़ के आस-पास ही कमा पाई है। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर निराशा ही हाथ लगी है। मजेदार बात ये है कि 'हैप्पी एंडिंग' और 'किल दिल' दोनों में ही गोविंदा ने काम किया है। भले ही फिल्मों ने अच्छा काम ना किया हो लेकिन गोविंदा अपने अभिनय से अच्छा कम बैक करने में कामयाब रहे हैं।"